dantewada-cpi-rally-to-be-handed-out-memorandum-on-february-10
dantewada-cpi-rally-to-be-handed-out-memorandum-on-february-10

दंतेवाड़ा : सीपीआई रैली निकालकर दस फरवरी को सौंपेगी ज्ञापन

दंतेवाड़ा, 8 फरवरी (हि.स.)। सीपीआई और आदिवासी महासभा बीते छ: दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर है। सीपीआई के सचिव भीमसेन मंडावी ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को शहर में एक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अपनी मांगों से अवगत कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को दंतेवाड़ा में इस सम्बंध में बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसमें तीन कृषि बिल वापस लेने, एमएसपी को लेकर कानून बनाने, कथित तौर पर नक्सल मामले में जेल में बंद निर्दोश आदिवासियों की रिहाई व एनएमडीसी की भर्ती में स्थानीय युवाओं को 100 प्रतिशत प्राथमिकता देने और बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये भत्ता देने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के नेता व कार्यकर्ताओं ने संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। सीपीआई की प्रमुख मांगों के अलावा बोधघाट परियोजना को प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने का भी विरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in