dantewada-bodhghat-project-will-be-started-keeping-in-mind-the-interests-of-tribals---kawasi-lakhma
dantewada-bodhghat-project-will-be-started-keeping-in-mind-the-interests-of-tribals---kawasi-lakhma

दंतेवाड़ा : बोधघाट परियोजना आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर शुरू किया जाएगा - कवासी लखमा

दंतेवाड़ा, 10 फरवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोशिएशन के शपथ समारोह में पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होंने बोधघाट परियोजना का ग्रामीणों के द्वारा विराेध करने के सवाल पर कहा कि बोधघाट की अभी चर्चा शुरू हुई है, इसकी तैयारी शुरू नहीं हुआ है। बोधघाट परियोजना बस्तर और आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की जाएगी। अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि बारसूर में ग्राम हितालकुडुम में मंगलवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय परिचर्चा में 5 हजार से अधिक की संख्या में ग्रामीण जमा हुए थे, यह सभी 4 जिलों के 19 पंचायतों से आए हुए वे लोग थे जो बारसूर परियोजना से प्रभावित होने वाले हैं, इनमें से 14 पंचायतें ऐसी हैं जो डुबान में आएंगे। जिस जगह पर कार्यक्रम रखा गया था वह भी डूबान क्षेत्र है। बोधघाट परियोजना को लेकर तीन दिवसीय परिचर्चा में आदिवासियों के विरोध के स्वर और तेज हो गए हैं। ग्रामीणों ने बैठक में यह फैसला किया है कि सरकार को 1 महीने का वक्त दिया जाएगा, इसके बाद भी यदि बोधघाट परियोजना को हमेशा के लिए बंद करने पर सरकार सहमत नहीं होती है तो सड़कों पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। दंतेश्वरी बोधघाट सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित इस बैठक में सीपीआई एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शामिल हुए लेकिन कांग्रेस से एक भी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा। बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के विकास के लिए इन्द्रावती नदी विकास प्राधिकरण का भी गठन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान बोधघाट परियोजना को लेकर दिये गये बयान के बाद से ग्रामीणों का विरोध तेज हुआ है। प्रदेश सरकार का दावा है कि बोधघाट परियोजना बस्तर संभाग में खेती-किसानी और समृद्धि का नया इतिहास लिखेगी। परियोजना की लागत 22 हजार 653 करोड़ रुपये है।इससे दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में 03 लाख 63 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। परियोजना के जरिए 300 मेगावाट बिजली उत्पादन भी किया जाना प्रस्तावित है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in