dantewada-bastar-will-be-ruined-by-building-a-dam-in-bodh-ghat---manish-kunjam
dantewada-bastar-will-be-ruined-by-building-a-dam-in-bodh-ghat---manish-kunjam

दंतेवाड़ा : बोधघाट में बांध बनाने से बस्तर बर्बाद हो जाएगा - मनीष कुंजाम

दंतेवाड़ा, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले में एक बार फिर बोधघाट परियोजना को लेकर ग्राम हितकुडुम में तीन दिवसीय परिचर्चा जारी है, जहां आज ग्रामीणों ने बोधघाट परियोजना का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम प्राण दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे। सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम ने ग्रामीणें को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बोधघाट परियोजना में बांध बनाने के निर्णय को तत्काल बंद करें बोधघाट में बांध बनाने से बस्तर बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादा करते हुए प्रभावी तरीके से पेशा कानून को लागू करने की बात करके आई थी, लेकिन सरकार बनते ही अपने वादे से मुकर गई इसकी हम निंदा करते हैं। मां दंतेश्वरी जनजाति हित रक्षा समिति के अध्यक्ष सुखमन कश्यप बताते हैं कि बांध के विरोध में हम राज्यपाल, मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष सब से मिले थे। दंतेवाड़ा में आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बोधघाट बांध किसी के विरोध से नहीं रुकेगा, हम मुआवजा नहीं देंगे, जमीन देंगे। सुखमन ने कहा कि इससे 56 गांवों के खेती को नुकसान होगा। वैसी जमीन नहीं मिलेगी,इसलिए हम जमीन नहीं देना चाहते। उन्होने कहा कि मां दंतेश्वरी जनजाति हितरक्षा समिति यह चर्चा कर रहे हैं कि बोधघाट परियोजना लगने से बस्तर के लोगों को कितना नुकसान होगा। तीन दिन चलने वाली इस चर्चा के दौरान जो फैसला होगा, उसके मुताबिक आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस विरोध प्रर्दशन में सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, पूर्व विधायक राजाराम तोडेम, चित्रकूट पूर्व विधायक लक्ष्मण राम कश्यप और अंतागढ़ पूर्व विधायक भोजराज नाग सहित हजारो ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in