dantewada-approval-of-45-lakhs-for-09-beneficiaries-killed-in-naxalite-violence
dantewada-approval-of-45-lakhs-for-09-beneficiaries-killed-in-naxalite-violence

दंतेवाड़ा : नक्सली हिंसा में मारे गये 09 हितग्राहियों को 45 लाख की मिली स्वीकृति

दंतेवाड़ा, 05 मार्च (हि.स.)। जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये 09 हितग्राहियों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को पांच लाख रुपये के अनुसार 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक सहायता मिलनेवाले हितग्राहियों में कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम मारजूम भीमापारा निवासी काड़े मण्डावी पति स्व. जगराराम मण्डावी, ग्राम मड़कामीरास स्कूलपारा निवासी भीमे मरकाम पिता स्व. मिठू मरकाम, ग्राम किरन्दुल तामोपारा निवासीआयतू कुंजाम पिता स्व. पाण्डू, ग्राम किरन्दुल पटेलपारा निवासी संतोष कुंजामपिता स्व. पोदिया, ग्राम पोटाली अरनपुर धुरवापारा निवासी हुंगी मरकाम पति स्व.माड़मी भीमा, ग्राम धुरवापारा अरनपुर निवासी वेट्टी मासा पिता स्व. भीमा, ग्रामडुवालीकरका स्कूलपारा निवसी संजना पति स्व. लक्ष्मण मण्डावी, ग्राम चोलनारजूनापारा निवासी जोगी मण्डावी पत्नी स्व. पोदिया मण्डावी, ग्राम टिकनपाल मुण्डारापारा निवासी शामसिंह ताती पिता स्व. चैतूराम ताती को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in