dantewada-160-pairs-of-tribals-chief-minister-girls-mass-marriage
dantewada-160-pairs-of-tribals-chief-minister-girls-mass-marriage

दंतेवाड़ा : 160 जोड़े आदिवासियों का हुआ मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह

दंतेवाड़ा, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय के बारसूर में मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह में 160 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र में बंधे। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जिले के बारसूर और गीदम विकास खण्ड में से कुल 160 जोड़ों में सभी आदिवासी समुदाय के हैं। इन सभी नवदंपतियों को घरेलू उपयोग के लिए 19 हजार रुपये सामग्री प्रदान करने के साथ ही एक हजार रुपये नकद प्रदान किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के शादी की चिंता होती है। आज के समय में शादी में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं, सामूहिक विवाह के माध्यम से कम खर्च में एक ही मंच पर एक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हो जाता है। देवती कर्मा ने कहा कि राज्य शासन ने कन्या विवाह योजना में शामिल वर-वधू को सहायता राशि 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गयाहै। और दिव्यांग दंपतियों के लिए 50 हजार रुपये से इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तुलीका कर्माने सामूहिक विवाह में शामिल नवदंपतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि एक मंच पर 160 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो बहुत ही खुशी की बातहै। बस्तर संभाग हमेशा सरकार की प्राथमिकता में रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in