रक्षा मंत्रालय के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारीः राम कृपाल
रक्षा मंत्रालय के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारीः राम कृपाल

रक्षा मंत्रालय के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारीः राम कृपाल

सेना ने बंद की सड़क, खोलवाने के लिए सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र पटना, 9 जून (हि.स.)। सांसद रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर दानापुर में सेना की ओर से बंद की गई सड़कों को जनहित में खोलने का आग्रह किया। मंगलवार को उन्होंने रक्षा मंत्री को इस मामले में पत्र लिखकर कहा कि एक दिन पहले 8 जून की शाम में फोन पर इस मामले में आपसे बात हुई थी। मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र अंतर्गत दानापुर विधानसभा क्षेत्र की दानापुर छावनी परिषद के अधीन 100 वर्षों से अधिक से चालू सर्वे रोड बैरक नंबर-1 से लोदीपुर चांदमारी सड़क को अकारण सेना ने बंद कर दिया है। इससे दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का आवागमन बंद है। कई शैक्षणिक संस्थान भी उस इलाके में हैं। इस कारण स्थानीय लोग कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। मरने-मारने की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारी रक्षा मंत्रालय के आदेश संख्या 14(9)/2018-डी(क्यू&सी) का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में कैंट रोड को चालू किया था, पर यह सड़क कभी बंद नहीं रहा है। इसी तरह दो अन्य सड़क शाहपुर से हथियाकांध और आनंद बाजार से नालंदा छात्रावास सड़क को भी बंद कर दिया गया है। वर्षों से चालू सड़क को अकारण और जबरन बंद करने की एकतरफा कार्रवाई ने लोगों को आंदोलित कर दिया है। स्थानीय प्रशासन को कानून व्यवस्था कायम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतः अनुरोध है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की कृपा करें। ताकि आम जनता को उनका नैसर्गिक न्याय मिले और जबरन बंद की गई सड़क को चालू कराया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in