Cultural program will not be organized on Republic Day this time, social distance will have to be followed including masking
Cultural program will not be organized on Republic Day this time, social distance will have to be followed including masking

गणतंत्र दिवस पर इस बार नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मास्क लगाने सहित सामाजिक दूरी का करना होगा पालन

कोरबा, 16 जनवरी (हि स) कलेक्टर किरण कौशल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शनिवार को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। इस वर्ष कोरोना वाॅरियर्स, डाॅक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को कोरोना काल के दौरान जनसेवा में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर कौशल ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों व मुख्य समारोह में राष्ट्र ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूरी गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी शासकीय संस्थाओं में सुबह सात बजे ध्वजा रोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन फुटबाल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा में साढ़े आठ बजे से प्रारंभ किया जायेगा। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सलामी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय मनाये जाने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए कहा कि सलामी कार्यक्रम के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे। ध्वजारोहण रिहर्सल कार्यक्रम 16 जनवरी से 24 जनवरी तक सुबह आठ बजे से 11 बजे तक फुटबाॅल मैदान सीएसईबी कोरबा के मैदान में एवं अंतिम सलामी रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह नौ बजे किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य समारोह में ग्राउंड व्यवस्था, साफ-सफाई, शामियाना, माईक व्यवस्था, कुर्सी, सोफा-सेट, गमले, वीआईपी के लिए पेयजल व्यवस्था, ध्वजारोहण, मंच की साज-सज्जा आदि की व्यवस्था करने नगर निगम कोरबा को जिम्मेदारी सौंपी। कलेक्टर ने मुख्य समारोह स्थल में मुख्य अतिथि एवं जनसमुदायों के बैठक संबंधी व्यवस्था कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने एसडीएम कोरबा एवं तहसीलदार को जिम्मेदारी दी। मुख्य समारोह में राष्ट्रगान की प्रस्तुति पुलिस बैण्ड के द्वारा की जाएगी। बैण्ड की व्यवस्था बालको द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था, डाॅक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं ऐम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर कौशल ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के राष्ट्र ध्वज साफ-सुथरे हो, कटे फटे व छेद युक्त न हो तथा राष्ट्रध्वज सीधे फहराये जाएं। राष्ट्रध्वज की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी स्थिति में फ्लैग कोड के प्रावधानों का उल्लंघन ना हो। कलेक्टर ने इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतनें के साथ कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in