नक्सलगढ़ में महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही है सीआरपीएफ जवान
नक्सलगढ़ में महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही है सीआरपीएफ जवान

नक्सलगढ़ में महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही है सीआरपीएफ जवान

सुकमा, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोंटा के वन ग्राम मराईगुडामें सीआरपीएफ 217 बटालियन के द्वारा अति संवेदनशील क्षेत्र गोल्लापल्ली, मराईगुडा,लिंगपल्ली के 16 स्कूली बच्चों व महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वकास्ट्यूम डिजाईनिंग का प्रशिक्षण गत एक माह दिया गया। सभी बालिकाएं पूर्णरूप से सिलाई व कास्ट्यूम डिजाईन सीखने के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। 217 बटालियन के कमाण्डेन्ट अशोक कुमार ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर बालिकाएं व महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया हैं। प्रशिक्षण के बाद वे सभी कपड़ों की सिलाई का काम शुरू करके परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी कर सकेगी। सीआरपीएफ युवक युवतियों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है। समय समयपर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रेरित किया जाता हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें कटिंग एंड टेलरिंग का काम एक ऐसा काम है, जिसमें पांच रुपए का धागा दो सौ रुपए तक की कमाई का जरिया बनता है। कमाण्डेन्ट ने अंत में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त किये बालिकाओं व महिलाओं को आगे सिलाई मशीन भी दी जाएगी। सीआरपीएफ के सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी मोनिका ने कहा कि वे पूर्ण तरह सिलाई सीख चुकी हैं अब वेअपने ग्राम में कोरोना माहामारी से बचने निशुल्क मास्क सीकर समाज की सेवा व कास्ट्यूम डिजाइन कर आत्मनिर्भर बनेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in