होटल से अवैध शराब बरामद, मालिक के खिलाफ केस

होटल से अवैध शराब बरामद, मालिक के खिलाफ केस

शिमला, 02 अगस्त (हि.स.)। ठियोग उपमंडल में पुलिस ने एक होटल में छापा मार अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छैला के पास मनोरम व्यू होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। एसआई एलआर जोशी के नेतृत्व में ठियोग पुलिस ने रविवार को होटल में दबिश दी और यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। पुलिस को होटल के बार से अंग्रेसी शराब की 16 पेटियां और बीयर की 20 पेटियां मिलीं। होटल में बिना लाइसेंस के अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने होटल मालिक संजय के विरूद्व आबकारी एक्ट में मामला पंजीकृत किया है। ठियोग के डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in