हमीरपुरः बेतवा नदी पानी लेने गये चरवाहे को मगरमच्छ ने निगला
हमीरपुरः बेतवा नदी पानी लेने गये चरवाहे को मगरमच्छ ने निगला

हमीरपुरः बेतवा नदी पानी लेने गये चरवाहे को मगरमच्छ ने निगला

हमीरपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र के बड़ेरा खालसा गांव में तीन साल पहले मद्रास से साथी के गांव आये एक अधेड़ व्यक्ति को बेतवा नदी से पानी लेते समय मगरमच्छ ने निगल लिया। घटना की जानकारी मंगलवार को होते ही एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। वन विभाग की टीम ने भी आज शाम इसकी जांच शुरू कर दी है। चिकासी थाना क्षेत्र के बड़ेरा खालसा गांव निवासी अमर सिंह मद्रास में पानी पूरी बेचने का काम करता था। वह तीन साल पहले काम छोड़कर अपने गांव आकर खेती बाड़ी करने लगा था। मद्रास से उसके साथ एक साथी कुमोद (45) भी आया था। अमर सिंह ने बताया कि कुमोद कहां का रहने वाला था उसे खुद भी पता नहीं था। मद्रास में उसकी पानी पूरी की दुकान में काम करता था। काम बंद होने पर वह भी उसी के साथ गांव आ गया था। कुमोद भी अमर सिंह के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बटाता था। रोज की तरह कुमोद जानवर चराने सोमवार को गांव के चरवाहों के साथ बेतवा नदी के बीहड़ में गया था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। अमर सिंह ने बताया कि शौच के लिये बेतवा नदी किनारे गया था। वहां पानी लेते समय मगरमच्छ उसे खींच ले गया है। साथी चरवाहे रात भर डर के मारे घर में बैठे रहे। आज घटना की जानकारी चरवाहों से होने के बाद पूरा गांव नदी किनारे एकत्र हो गया। घटना की सूचना पर एसडीएम जुबेर बेग व सीओ शुभ सूचित मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और साथी चरवाहों से जानकारी ली। सीओ ने बताया कि अधेड़ को शौच के बाद बेतवा नदी से पानी लेते समय मगरमच्छ खींचकर ले गया है। जांच के बाद ये बात सामने आयी है कि कुमोद मद्रास से तीन साल पहले अमर सिंह के साथ गांव आया था। उसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। ग्रामीण उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त भी कहते हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। हमीरपुर के उप वनाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बेतवा नदी में मगरमच्छ द्वारा एक व्यक्ति को शिकार बनाये जाने की सूचना पर एक टीम मौके पर जांच के लिये भेजी गयी है। वहां के रेंजर इस प्रकरण की गहनता से जांच करा रहे है। कल तक इसकी रिपोर्ट आयेगी। उन्होंने बताया कि बेतवा नदी में बाढ़ के कारण कहीं से मगरमच्छ आ गया होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in