स्पोर्टस साइकिल पर रेकी कर देता था चोरी की वारदात को अंजाम, पकड़ा गया

स्पोर्टस साइकिल पर रेकी कर देता था चोरी की वारदात को अंजाम, पकड़ा गया

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। मौर्या एंक्लेव इलाके में एक घर में लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी की वारदात में पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो वारदात के बाद अपनी स्पोर्टस साइकिल पर सवार होकर फरार हो जाया करता था। आरोपी की पहचान श्रवण के रूप में हुई है। जो पीतमपुरा स्थित झुगगी बस्ती इलाके में रहता है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद आठ बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर एक फरार जौहरी की तलाश की जा रही है। जिसको वह चोरी के गहने काफी कम दामों में बेच दिया करता था। जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि बीते मंगलवार को मौर्या एंक्लेव थाने में शंकी यादव नामक युवक ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बादली इलाके में गया था। जब वापिस आया तो घर का सारा सामान फैला हुआ था। छह लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी थी। एसएचओ मुकेश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे जिम्मा सौंपा गया। जांच टीम ने इलाके में लगे 75 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिसमें पकड़ा गया आरोपी श्रवण संदिगध तौर पर स्पोर्टस साइकिल पर दिखाई दिया। जिसके बारे में जानकारी लेकर उसको गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किये सामान में से चार लाख 73 हजार पांच सौ रुपये, 25 तोला सोना, वारदात में इस्तेमाल साइकिल व ताले आदी तोडऩे में इस्तेमाल हथियार बरामद किये। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक जौहरी को गहने काफी सस्ते दामों पर बेच दिया करता था। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जिसको जल्द पकडऩे का दावा किया जा रहा है। आरोपी वारदात से पहले इलाके में साइकिल पर सवार होकर रेकी किया करता था,जिस घर के बाहर ताला लगा होता था। उस घर के ताले कुछ ही सैकेंड में तोडक़र पांच से दस मिनट में चोरी कर फरार हो जाया करता था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in