स्कार्पियो गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में लूट की घटनाओं का खुलासा
स्कार्पियो गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में लूट की घटनाओं का खुलासा

स्कार्पियो गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में लूट की घटनाओं का खुलासा

पुलिस टीमों को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार दोपहर बाद स्कार्पियो गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की वारदातों का खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो हल्की उम्र के है, जो कोचिंग में बच्चों को पढ़ाते थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने का एलान किया है। पुलिस लाइन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में 28 जुलाई की देर रात जहांगीराबाद घाटमपुर कानपुर निवासी ट्रक चालक मकबूल लखनऊ से गिट्टी लेने कबरई महोबा जा रहा था, तभी मकरांव के पास स्कार्पियों सवार बदमाशों ने ट्रक रोक कर लूटपाट की और फरार हो गये थे। घटना के खुलासे के लिये प्रभारी निरीक्षक मौदहा मनोज कुमार शुक्ला व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश यादव के नेतृत्व में दो टीमें बनायी गयी। उन्होंने बताया कि स्कार्पियो सवार बदमाश मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये एकत्र हुये थे। तभी सूचना पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस का घेरा तोड़ने के लिये फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुये सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नई बस्ती कालपी चौराहा हमीरपुर निवासी जावेद पुत्र साकिर अली, सबलू पुत्र बबलू गौरा देवी कालपी चौराहा हमीरपुर निवासी फरमान उर्फ ताऊ पुत्र इलाही बख्श, कालपी चौराहा हमीरपुर निवासी मुज्जन उर्फ मुस्ताक पुत्र सद्दू, गौरा देवी नयी बस्ती पुराना जमुना घाट हमीरपुर निवासी दीपक मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा, भेड़ी जलालपुर निवासी छोटू मिश्रा पुत्र लक्ष्मी नारायण मिश्रा व किंग रोड कृषि कालोनी हमीरपुर निवासी रेहान पुत्र शकील खान के कब्जे से लूटे गये 28 हजार रुपये नकदी, दो अवैध असलहेे तीन सौ पन्द्रह बोर, कारतूस, दो बांका, मौदहा हमीरपुर व जालौन में ट्रक चालकों से लूटे गये मोबाइल, कानपुर नगर, देहात, जालौन व हमीरपुर में बंधक बनाकर लूटे गये ट्रक चालकों के कागजात, आधार कार्ड, डीएल के अलावा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो यूपी.91पी-4371 बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि इन सभी बदमाशों के खिलाफ बिधनू कानपुर नगर, ऊरई जालौन, एटा में एक-एक मामले दर्ज हैं वही मौदहा में छह आपराधिक मामले दर्ज है। फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देते थे स्कार्पियो गैंग पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कार्पियों गैंग का मास्टर माइंड जावेद है जो एक व्यवसायी की स्कार्पियो चलाता है। सभी बदमाश रात्रि में हाइवे पर आने जाने वाले ट्रकों को सुनसान जगह पर स्कार्पियो आगे लगाकर ट्रक रुकवाते थे और उसमें घुसकर असलहा व बांका के दम पर ट्रक चालक तथा कंडक्टर से मारपीट कर लूटपाट करते थे। इस गैंग में आठ सदस्य है। गैंग में तीन नये सदस्यों फरमानस मुज्जम व श्यामलाल के शामिल होने के बाद इस गैंग ने टीमें बदल-बदल कर कई जनपदों में लूट की घटनायें की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कार्पियो गैंग के बदमाश लूट के लिये उन्नाव तक जाते थे। अभी तक लूटपाट की बीस वारदातों को अंजाम दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in