सौतेले भाई की हत्या करने वाला पौने 4 किलो सोना सहित गिरफ्तार

सौतेले भाई की हत्या करने वाला पौने 4 किलो सोना सहित गिरफ्तार

मुंबई, 28सितम्बर ( हि स ) । ठाणे पुलिस आयुक्त परिसर में बाघविल कासर वडवाली पुलिस थाने क्षेत्र में अपने सौतेले भाई राकेश पाटील के लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण हड़पने के लालच में अपने साथी की मदद से नृशंस हत्या करने वाले आरोपी सचिन पाटील को उसके साथी गौरव सिंह के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर 3किलो 710ग्राम सोने चांदी के आभूषण और एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्त में ले लिया । ठाणे पुलिस के पुलिस अतिरिक्त आयुक्त कुंभारे ने बताया कि माणिक पाटील के लड़के राकेश पाटील के लापता होने की शिकायत 20सितम्बर को कासर वाडवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी । इस घटना के पूर्व जब राकेश के पिता 15 सितम्बर को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती थे।जब वह 20सितम्बर को वापस घर आए तब पता चला था ,कि उनके बेड रूम से तिजोरी तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं ।उस समय राकेश पाटील ही घर से नदारद था ,इसलिए शक की सुई उसकी तरफ घूमना स्वाभाविक ही था। इसके बाद उस चोरी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी ।इसके उपरांत कासर बड़ावली और वर्तक नगर पुलिस के पंकज शिरसाठ पुलिस निरीक्षक और किशोर खेरनार पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में दोनों मामलों की जांच शुरू हो गई थी । इसी बीच जब गुमशुदा राकेश पाटील के गायब स्कूटर की तलाश जारी थी कि पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार की टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर जाधव को पता चला कि वह खोई स्कूटर गौरव सिंह के पास में है। इसके बाद पुलिस ने गौरव सिंह 23सितम्बर को जब गिरफ्त में लिया तब पता चला कि मुख्य आरोपी सचिन पाटील और गौरव सिंह ने साजिश कर उक्त 20सितम्बर को सचिन पाटील के सौतेले भाई को राकेश पाटील को उस रात शराब पिला कर सोते वक्त देशी रिवाल्वर से एक गोली सचिन ने अपने सौतेले भाई राकेश के माथे पर चलाकर हत्या की थी ।इसके बाद उसकी हत्या करने के बाद उन्होंने मृतक राकेश के शव को वाशी खाड़ी पुल से नीचे फैंका गया था । गौरव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन पाटील की तलाश में तीन पुलिस दल बनाए थे । आखिर पुलिस ने 26सितम्बर को नवी मुंबई के उलवे से सचिन को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ के बाद सचिन पाटिल ने स्वीकार किया कि उसने गौरव सिंह की मदद से अपने सौतेले भाई राकेश पाटिल की हत्या कर सोना चांदी लूट लिया था। पुलिस ने उसके पास से 3 किलो 710 ग्राम सोना के आभूषण भी बरामद किए हैं। इसके अलावा एक रिवाल्वर जीवित कारतूस और एक स्कूटर अभी पुलिस ने सचिन के पास से बरामद किया है। इस हत्या के मामले में आरोपी सचिन पाटिल ने अपने सहयोगी गौरव सिंह को हत्या में शामिल होने के लिए 2लाख रुपए देने का वादा किया था। ठाणे न्यायालय ने आरोपी सचिन को 4अक्टूबर और उसके साथी आरोपी गौरव सिंह को 1अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं । हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in