सोपोर में एक नशा तस्कर गिरफ्तार, 143 नशीले केप्सूल व 12 बोतले कोडीन जब्त

सोपोर में एक नशा तस्कर गिरफ्तार, 143 नशीले केप्सूल व 12 बोतले कोडीन जब्त

सोपोर, 14 जुलाई (हि.स.)। सोपोर में नाके के दौरान पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 143 नशीले केप्सूल तथा 12 बोतले कोडीन जब्त की। नशा तस्कर की पहचान नसीर अहमद ख्वाजा पिता स्वर्गीय समद ख्वाजा निवासी सीलो सोपोर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन सोपोर ने मंगलवार को सोपोर के शंकरगुंड में एक विशेष नाका स्थापित किया। नाके के दौरान पुलिंस ने आने-जाने वालों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। उसकी तलाशी लेने पर स्पासमोपप्रोक्सीवोन प्लस के 143 केप्सूल तथा कोडीन की 12 बोतलें बरामद की। यह नशे का सामान यह तस्कर युवाओं में वितरित करने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने नशे के केप्सूल व कोडीन की बोतले अपने कब्जे में लेकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में सोपोर पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस स्टेशन सोपोर ने मार्च 2019 से 22 एनडीपीएस मामलों में 38 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 5 को पीएसए के तहत दर्ज किया गया था। कोविड-19 महामारी के दौरान भी सोपोर पुलिस ने अपना मिशन जारी रखा और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पिछले 5 महीनों में 6 एनडीपीएस मामले पुलिस स्टेशन सोपोर के अधिकार क्षेत्र में है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in