सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दो नातियों सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज
सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दो नातियों सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज

सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दो नातियों सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज

फिरोजाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी में मंगलवार को एक सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया गया है। मृतक के छोटे पुत्र ने मृतक के दो नातियों सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना से शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया। शिकोहाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह चौहान (75) पुत्र टीकम सिंह अपने छोटे पुत्र ललित कुमार के साथ मकान में रहते थे। इसी मकान से सटे दूसरे मकान में बड़े पुत्र स्व. रशिम के दोनों पुत्र और पुत्रवधू रहती हैं। ललित कुमार की बेटी सोना की 25 नवंबर की शादी है। मंगलवार को जब राजपाल सिंह घर से बैंक के लिए जा रहे थे तभी उन्हें गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पडे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हमलावर मौका पाकर भागने में सफल हो गये। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन—फानन में घायल को उपचार के लिये शिकोहाबाद चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने राजपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले आयी। आरोप है कि मृतक के पौत्र राजहेमंत उर्फ मोनू और राज बसंत उर्फ गोपाल पुत्र स्व. रशिम कुमार बाबा राजपाल सिंह पर मकान नाम कराने का दवाब बना रहे थे। उन्हें डर था कि कहीं बाबा दोनों मकान चाचा ललित कुमार के नाम न कर दें। मकान को नाम कराने के लिए विवाद चल रहा था। इधर ललित कुमार की बेटी सोना की 25 नवंबर की शादी है। मोनू और गोपाल को लगा कि बाबा रिटायरमेंट में मिला पैसा चाचा को दे देंगे। आरोप है कि इसी कारण मोनू और गोपाल ने बाबा राजपाल सिंह पर तमंचे से फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। मृतक के छोटे बेटे ललित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के पौत्र राजहेमंत उर्फ मोनू, राज वसंत उर्फ गोपाल पुत्र स्व. रशिम कुमार चैहान, कौशलेंद्र पुत्र अशोक सिसोदिया, रजनी पत्नी राजवसंत और राज मंयका पत्नी अरुण सिसौदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि प्रोफेसर कालोनी में राजपाल सिंह चैहान की उनके सगे नाती ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतका का नाती चाहता था कि उसके दादा उसके नाम मकान कर दे। लेकिन दादा को लगता था कि नाती आवारा प्रवृति के है और वह मकान बेच देगे। इसी बात को लेकर राजपाल सिंह की हत्या की गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in