सेवानिवृत फौजी के बैंक खाते से निकले पौने दो लाख

सेवानिवृत फौजी के बैंक खाते से निकले पौने दो लाख

जयपुर, 05 नवम्बर(हि.स.)। झोटवाड़ा इलाके में एक सेवानिवृत फौजी के बैंक खाते में सेंध लगाकर करीब पौने दो लाख रुपए निकलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में झोटवाडा थाने में पीडित द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। जांच अधिकारी एएसआई बजरंग सिंह ने बताया कि कैलाश नगर झोटवाडा निवासी महेन्द्र सिंह शेखावत ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सेवानिवृत फौजी है। 20 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच खाते से एटीएम के जरिए 1 लाख 86 हजार रुपये निकल गए। एटीएम कार्ड के जरिए खाते से रुपये निकालने का जब मोबाइल पर मैसेज आया तो वारदात का पता चला। एटीएम कार्ड संभालने पर उसके पास ही मिला। जिसके बाद तुरंत थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि एटीएम कार्ड उसके पास ही था। नहीं उसने बैंक संबंधित जानकारी किसी को बताई है और नहीं उसने ओटीपी किसी से साझा किया। उसके बाद भी ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in