सेना के हैलीकाप्टर की खेत पर इमरजेंसी लैडिंग
सेना के हैलीकाप्टर की खेत पर इमरजेंसी लैडिंग

सेना के हैलीकाप्टर की खेत पर इमरजेंसी लैडिंग

जोधपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। संभाग के जालोर जिले में सांचोर तहसील में आए सरनाउ गांव में गुरुवार सुबह सेना के एक हैलीकाप्टर को आपातकाल की स्थिति में खेत में उतार दिया गया। संभवत: तकनीकि खामी के चलते इसे इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई है। हैलीकाप्टर के अचानक खेत में उतारे जाने पर आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और कोतुहलवश उसे देखने पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना का एक हैलीकाप्टर आज सुबह जालोर के सांचोर तहसील में सरनाउ गांव में एक खेत में उतारा गया। सैन्य पायलट ने इसे खेत में उतार दिया। अचानक से उतारे गए इस हैलीकाप्टर की वजह से आवाज हुई। तब आस पास के लोग व ग्रामीण एकत्र होकर कोतुहलवश वहां जमा हो गए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। संभवत: तकनीकि खामी के चलते उसे खेत पर उतारा गया होगा। जांच करने पर ही सामने आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in