सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में 24 घंटों के अंदर ही आरोपि‍त को किया गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में 24 घंटों के अंदर ही आरोपि‍त को किया गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में 24 घंटों के अंदर ही आरोपि‍त को किया गिरफ्तार

सूरजपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। हत्या के मामले में अपराध दर्ज करने के उपरांत महज 24 घंटों के अंदर ही मामले के आरोपित को सूरजपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। 22 नवम्बर को ग्राम पलढ़ा के सुखदेव सिंह ने पुलिस चौकी खड़गवां में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रविवार शाम करीब 5.30 पर उसकी माता हीरामुनी जंगल से झाड़ू बहरा काटकर घर वापस लौट रही थी। इसी दरम्यान रास्ते में ही डल्लू के घर के पास आरोपित सहोदर ने हीरामनी के साथ जमीन विवाद के संबंध में विवाद करते हुए टांगी से संघातिक प्रहार कर हत्या कर दी है। मामले पर चौकी में अपराध पंजीबद्व कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई। घटना की जानकारी पर एसपी राजेश कुकरेजा ने चौकी प्रभारी विमलेश सिंह को फरार आरोपित की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिसके परिपालन में पुलिस टीम ने घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत फरार हुए आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया, लेकिन देर रात तक पुलिस टीम को आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला। इसके उपरांत सोमवार को मामले के आरोपित के संबंध में जानकारी मिली कि गौरा जंगल में छिपा हुआ है। इसपर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जंगल से आरोपित सहोदर सिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जिसके उपरांत आरोपित ने पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in