सूरजपुर पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार

सूरजपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.) । एक नबालिग लड़की को शादी कर अपनी पत्नी बनाने का झांसा देकर घर से भगाने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। मिली जानकारी अनुसार बीते 08 मार्च को बसदेई चौकी में क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिग लड़की बिना बताएं कहीं चली गई और उसकी खोजबीन काफी करने पर किसी भी तरह से अतापता नहीं मिल रहा है। उक्त मामले पर पुलिस चौकी बसदेई में अपराध क्रमांक 105/20 धारा 363 भादवि का अपराध दर्ज कर पतासाजी में पुलिस टीम जुुुट गई।गायब नाबालिग लड़की को 28 जुलाई को पुलिस टीम ने बरामद कर परिजनों तक सकुशल वापस पहुंचा दिया गया। इस दरम्यान महिला अधिकारियों के द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग लड़की ने बताया कि दिल्ली में संदीप यादव मुझे अपने पत्नी बनाकर शादी का झांसा देकर रखा था। जब पुलिस टीम उस तक पहुंची तो संदीप फरार हो गया। इसके बाद लगातार जगह बदलकर फरार था।वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम ने तकनीक की मदद से आरोपित 19 वर्षीय संदीप कुमार दास को को झारखंड राज्य के गिरीडीह जिले की ग्राम बगदेडीह से हिरासत में लेकर बसदेई पहुंची और उसे 31 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई सुनीता भारद्धाज, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, हंसराम कनेडिया, आरक्षक रावेन्द्र पाल, युवराज यादव व महिला आरक्षक अलती राजवाड़े सक्रिय रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in