सूरजपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

सूरजपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। जिले की पुलिस टीम ने शुक्रवार को नशीली पदार्थों का अवैध रूप से कारोबार करने वाले दो अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर को करीब 3 किलो 90 ग्राम गांजा के साथ जप्ती व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया है। लटोरी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि लगातार नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री पर अंकुश लगाने के अभियान में जिले सहित पड़ोसी सरगुजा, कोरिया जिलों में लंबे अरसे से नशीली पदार्थों के स्थानीय बिक्रेताओं को गांजा आपूर्ति करने में नाम सामने आने के बाद से लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज शुक्रवार को मुखबिर द्वारा उन्हें यह जानकारी दिया की 2 लोग जो उड़ीसा राज्य के सुन्दरगढ़ जिला के रहने वाले है ,इनके द्वारा लगातार उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अम्बिकापुर के रास्ते जिले में खपाने के क्रम में कोयलांचल क्षेत्र जरही भटगांव कि ओर लाल रंग के हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल में लेकर आने वाले है। जिसकी सूचना से एसपी राजेश कुकरेजा को अवगत कराए तो उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया। इसके पश्चात लटोरी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु संभावित स्थान सोनवाही चौक पर घेराबंदी लगाया गया, इसी दरम्यान देर शाम लाल रंग के स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 16 एफ 5793 में दो व्यक्तिओ को आते दिखनें पर घेराबंदी कर रोकवाया। पूछताछ करने पर संदेहास्पद रूप से जानकारी देने पर टीम के सदस्यों ने मोटरसाइकिल में पीछे बैठे हर्षा नाईक उम्र 45 वर्ष निवासी बीजाडीही, थाना लेफीपड़ा, जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा के हाथ में रखे पिट्ठू बैग में 2 पैकेट में 2 किलो 60 सौ ग्राम तथा मोटर साइकिल चला रहे गणेश बंछोर उम्र 35 वर्ष निवासी धरवाडीह, थाना लेफीपड़ा, जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा के कब्जे से मोटर साइकिल के डिक्की में 1 पैकेट में रखें करीब 1 किलो 30 ग्राम कुलमिलाकर 3 किलो 90 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 36 हजार रूपये का पाए जाने पर जप्त करते हुए अपराध क्रमांक 244/20 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दोनों आरोपितों से पूछताछ में उन्होंने बताया की दोनों मूलतः उड़ीसा राज्य के निवासी है, उड़ीसा राज्य से गांजा लेकर अम्बिकापुर के आसपास के क्षेत्रों में ग्राहक की तलाश में जाने के दौरान गिरफ्तार हो गए, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की गांजा तस्करी करनें में सरगुजा, सूरजपुर जिले में इसकी खरीदी बिक्री में शामिल स्थानीय लोगों तक पहुचाने और अपना मजबूत नेटवर्क खड़ा करने की योजना थी। इस दफा ज्यादा मांग ग्राहक सें नहीं होने की वजह से कम मात्रा में गांजा लेकर पहुंचे थे, अगली दफा अधिक मात्रा में गांजा खपाने के लिए लाते लेकिन पुलिस की सक्रिय सूचना तंत्र के कारण आरोपितों के मंसूबों पर पानी फिर गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक विकास मिश्रा, विजय राजवाड़े, देवदत्त दुबे, शोभनाथ कुशवाहा, नंदकिशोर राजवाड़े, देवकीनंदन खुटिया, सुनील एक्का, प्रभाकर सिंह व भूपेन्द्र सिंह सक्रिय रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in