सीसुब ने 3800 याबा टैबलेट के साथ दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार
सीसुब ने 3800 याबा टैबलेट के साथ दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

सीसुब ने 3800 याबा टैबलेट के साथ दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा, 27 सितम्बर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), गुवाहाटी फ्रंटियर के अधीन 06वीं वाहिनी एवं मनकचार पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान बीती रात दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के मानकचार थानांतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमाई इलाके से 3800 नशीला टैबलेट याबा के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीसुब व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाके डोमरतोला गांव से दो तस्करों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। नशीला टैबलेट याब को तस्करों ने दो प्लास्टिक के बैग में छुपाए हुए थे। तस्करों द्वारा इन मादक पदार्थो को भारत से बंग्लादेश की और तस्करी किए जाने की योजना थी। गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान शाह अलम (31) और यासीन अली (23) के रूप में की गई है। दोनों मानकचार थानांतर्गत नवासी गांव के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार किये गये तस्करों एवं जब्त की गई वस्तुओं को मनकचार थाने को कानूनी कार्यवाही के लिए सीसुब ने सौंपा दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in