सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लाइन में मिले कटे हुए मानव अंग

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लाइन में मिले कटे हुए मानव अंग

जोधपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। बनाड़ के नांदड़ी गौशाला के पास स्थित एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की सीवर लाइन में मंगलवार को एक प्लास्टिक के बैग में मानव अंग मिले है। सूचना पर मौके पर पहुंची बनाड़ थाना पुलिस ने मानव के अंगों को अपने कब्जे में लेकर उसे एमजीएच की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू की है। सिविर लाइन में मिले मानव अंग पुरुष के बताए गए है। बनाड़ पुलिस थाने के एएसआई गोरधनराम ने बताया है कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि नांदड़ी गौशाला के पास स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) की सीवर लाइन में एक प्लास्टिक के बैग में दो कटे हुए हाथ व दो पैर मिले है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसटीपी के सुपरवाइजर पूनमचंद से मामले की जानकारी ली। बनाड थाना पुलिस के अनुसार पूनमचंद ने बताया है कि सीवरेज लाइन से कचरा हटाते समय उक्त कटे हुए दोनों हाथ व पैर प्लास्टिक के कैरी बैग में मिले थे। संभवत: किसी व्यक्ति के अंग काटकर उसे थैली में डाल सीवरेज लाइन में फैका गया है, जो बहकर एसटीपी तक पहुंचा है। बनाड थाना पुलिस ने कटे हुए मानव अंग को अपने कब्जे में लेकर उसे एमजीएच की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू की है। बनाड थाना पुलिस ने ये बताया है कि सीवरेज लाइन में मिले कटे हुए दो हाथ व दो पैर किसी पुरुष के है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शरीर से अंगों को बड़ी सफाई से काटा गया है, संभवत: अंग काटने में किसी कटर का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे कई सवाल है जिसका पुलिस जवाब ढूढने में लगी हुई है। उक्त कटे हुए हाथ-पैर किस व्यक्ति के है, क्या उसकी हत्या कर अंग काटकर सीवरेज लाइन में फैंके गए है? ऐसे कई सवालों के जवाबों की तलाश में अब पुलिस जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in