सीमेस कलेक्शन कम्पनी के एजेंट से हुई आठ लाख रुपये की टप्पेबाजी

सीमेस कलेक्शन कम्पनी के एजेंट से हुई आठ लाख रुपये की टप्पेबाजी

- एजेंट की लापरवाही से गायब हुए रुपये प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक से गुरुवार दोपहर को सीमेस कलेक्शन कम्पनी के एजेंट से आठ लाख रुपये की टप्पेबाजी हुई है। जांच के बाद पुलिस अधिकारियों कहना है कि एजेंट की लापरवाही के चलते यह वारदात हुई है। दारागंज निवासी रितिक सीमेस कलेक्शन कम्पनी के एजेंट के रूप में नौकरी करता है। वह गुरुवार की दोपहर बाद एक बैग में आठ लाख रुपये लेकर जमा करने के लिए सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक में गया था। जहां ग्राहकों की संख्या अधिक होने की वजह से कैस काउन्टर के पास रुपयों से भरा बैग रख कर कुछ दूर स्थित कुर्सी पर बैठकर अपने नम्बर के आने का इन्तजार करने लगा। इसी बीच कोई व्यक्ति पहुंचा और रुपयों से भरा बैग लेकर चला गया। जब भीड़कम हुई तो वह काउन्टर के पास पहुंचा तो टेबल पर रखा गया बैग गायब था। यह देखते ही उसने शोर मचाया। शोर सुनकर बैंक के कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और उससे पूंछताछ करने लगे। वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर एवं क्षेत्राधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह पहुंचे और वारदात की जांच की। पुलिस कहना है कि रितिक ने बताया कि आठ लाख रुपये कलेक्शन का था, जिससे वह लेकर जमा करने आया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्शन कम्पनी के एजेंट की लापरवाही के चलते एक्सिस बैंक परिसर से आठ लाख रुपये से भरा बैक कोई लेकर चला गया। इस मामले में एजेंट रितिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in