सीमा पर तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

सीमा पर तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 11 जुलाई (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि 10-11 जुलाई की देर रात सीमा चौकी नीमतीता के जवानों ने गंगा नदी में कुछ संदेहास्पद सामान को बहते हुए देखा। तभी नीमतीता सीमा चौकी इलाके से 78वीं बटालियन के जवानों ने तुरंत स्पीड बोट की मदद से पास देखा तो तीन पशु तस्कर पांच मवेशियों समेत गंगा नदी के बहाव में भारत से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ जवानों ने तीनों तस्करों को गंगा नदी से पकड़ लिया और मवेशियों को तस्करी से बचा लिया। पकड़े गए तस्करों में एक बांग्लादेशी है जबकि दो भारतीय है। बांग्लादेशी तस्कर का नाम जुवेल राणा है जबकि भारतीय तस्करों में रुबेल शेख व फुजान शेख है। दोनों मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत सब्दलपुर गांव का रहने वाला है। प्रति मवेशी सीमा पार कराने के लिए तस्कर को 15,000 रुपये मिलते है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ये तीनों तस्कर काफी समय से पशु तस्करी में लिप्त हैं तथा ये भारत-बांग्लादेश सीमा पर "रखाल" (अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कराने वाला) के रूप में काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके में चालू वर्ष 2020 के दौरान अब तक 2550 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने में सफलता हासिल की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in