सीमा पर 884 बोतल फेंसिडिल जब्त, तस्कर गिरफ्तार

सीमा पर 884 बोतल फेंसिडिल जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 884 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल जब्त किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा गया है। आठ मवेशियों भी बरामद की गई है। जब्त फेंसिडिल की कीमत 150000 रुपये है। शनिवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि गत रात मालदा जिले के बॉर्डर आउटपोस्ट(बीओपी) नवादा में बीएसएफ की टीम ने तस्करों का पीछा किया तो जवानों पर हमले हुए। बचाव में बीएसएफ जवानों ने एक राउंड फायरिंग की जिसके बाद तस्कर भागने लगे । एक तस्कर को धर दबोचा गया। उसकी पहचान के बिप्लव मंडल के तौर पर हुई है। उसके पास से 194 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई है। इसी तरह से कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बीओपी पानीतार में बीएसएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 240 बोतल अतिरिक्त फेंसिडिल की बरामदगी की। बीओपी जालंगी में भी बीएसएफ की टीम पर 10 से 15 तस्करों ने हमले कर दिए थे जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की। यहां से पांच मवेशी बरामद किए गए। अन्य सीमाई इलाके की तलाशी लेकर 450 बोतल फेंसिडिल और तीन अन्य मवेशियों की बरामदगी हुई। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in