सीमा पर 25 मवेशियों के साथ बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार, 567 फेंसेडिल बोतलें जब्त

सीमा पर 25 मवेशियों के साथ बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार, 567 फेंसेडिल बोतलें जब्त

कोलकाता, 07 सितम्बर (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी को नाकाम करते हुए 25 मवेशी और एक मोबाइल के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। मवेशियों की भारतीय बाजार मे अनुमानित कीमत लगभग 1,82,213 रुपये हैं। बताया गया है कि घटना गंगा नदी से लगे निमतिता इलाके में तैनात सीमा प्रहरीयों ने रात्रि कैमरे में गंगा नदी के बीचो-बीच पशु तस्करी की हरकत देखी, तो स्पीड बोट वहां पहुंचे। बाढ़ से भरी गंगा नदी में एक बांग्लादेशी तस्कर को, जो पानी में तैरकर भागने की कोशिश कर रहा था उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ दो मवेशियों को भी पकड़ा। उन सभी को नदी के किनारे लाया गया। बाकी 23 मवेशियों को अन्य सीमाई क्षेत्रों में पकड़ा गया है। पकड़े गए तस्कर का नाम- सलीम रेजां है। वह बांग्लादेश के चपाईनवाबगंज का रहने वाला है। एक अन्य घटना में सेक्टर मालदा के अंतर्गत 24 बटालियन बीओपी, सबदलपुर, के बीएसएफ जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक विशेष अभियान चलाया। जवानों ने प्लास्टिक की थैलियों के साथ दो बदमाशों की संदिग्ध हरकत को देखा। बीएसएफ के जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर बदमाश बैग छोड़कर भाग गए। तलाशी लेने पर मौके से 275 बोतल फेंसेडिल बरामद किया। इलाके से एक किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। मवेशियों और गिरफ्तार बांग्लादेशी तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए शमशेरगंज पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in