सीएसपी संचालक की हत्या और लूट के मामले में थानेदार और सिपाही निलम्बित

सीएसपी संचालक की हत्या और लूट के मामले में थानेदार और सिपाही निलम्बित

देवरिया, 21 नवम्बर (हि.स.)। सीएसपी संचालक सर्वेश्वर से लूट और हत्या के मामले में एसपी ने थानेदार अश्वनी राय और बैंक ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल को शनिवार को निलम्बित कर दिया। थानेदार पर क्षेत्र में गश्त और पीकेट में ड्यूटी में लापरवाही करने का आरोप है। इसके साथ ही घटना के चार दिनों के बाद भी पुलिस को कांड में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। रामपुर कारखाना के जिगिनी गांव के रहने वाले सर्वेश्वर पटेल उर्फ गुड्डू गौरीबाजार हाटा मार्ग पर बखरा चौराहे पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। 18 नवम्बर की सुबह गौरीबाजार स्टेट बैंक से 5.40 लाख रुपये की निकासी कर अपने सीएसपी पर बाइक से जा रहे थे। विशुनपुरा चौराहा के आगे एसबीटी स्कूल के पास बदमाश युवक को गोली मारकर हत्या कर रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस की चार टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई है। इसकी जांच सीओ रुद्रपुर ने भी किया। घटना में थानेदार द्वारा क्षेत्र में गश्त और पिकेट नहीं लगाने का आरोपी पाया गया है। इसके साथ ही लूट व हत्याकांड के तीन दिन बाद भी बदमाशों को गिरफ्तार करने में असफल रहे हैं। घटना के खुलासे में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने शनिवार को थानेदार अश्वनी राय को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही 18 नवम्बर को बैंक ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल बुलंद यादव को भी निलम्बित कर दिया है। गौरीबाजार की घटना को लेकर एसपी काफी सख्त है। थानेदार और कांस्टेबल की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि गौरीबाजार में पिछले दिनों हुई लूट और हत्याकांड में लापरवाही में थानेदार और बैंक ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in