सीएम कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला का आरोप निकला फर्जी

सीएम कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला का आरोप निकला फर्जी

देवरिया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय पर रविवार सुबह आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला द्वारा एक युवक पर लगाया गया दुष्कर्म का मामला फर्जी पाया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे महिला को बचाया और इसकी सूचना पर जिले के पुलिस अधीक्षक को दी। देवरिया पुलिस गोरखपुर से महिला को साथ लेकर रामपुर कारखाना थाने पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर कारखाना थाने पहुंच कर महिला से बयान लिया। जिसके बाद जांच में आरोप फर्जी पाया गया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव महिल का कहना है कि वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित राय के घर चौका बर्तन का काम करती थी। आरोप है कि 6 सितम्बर की शाम को चौका बर्तन कर घर वापस जाने के लिए तैयारी कर रही थी। इसी बीच प्रधान प्रतनिधि ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता की तहरीर पर रामपुर कारखाना पुलिस ने 13 सितम्बर को आरोपी रोहित राय के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़िता ने आरोपी द्वारा धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़िता ने डीआईजी और सीएम कैंप कार्यालय पर भी प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की। उधर पुलिस ने जांच में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर घटना फर्जी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि महिला ने एक व्यक्ति पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मामला फर्जी निकला। महिला ने गोरखनाथ में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in