सीआईडी अधिकारी बनकर लुटेरों ने फर्म कर्मी से लूटे 5.15 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद
सीआईडी अधिकारी बनकर लुटेरों ने फर्म कर्मी से लूटे 5.15 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद

सीआईडी अधिकारी बनकर लुटेरों ने फर्म कर्मी से लूटे 5.15 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद

— शातिराना अंदाज से दिनदहाड़े बाजार में हुई लूट से व्यापारियों में आक्रोश कानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजार बिरहाना रोड़ पर शनिवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने फर्म कर्मी को शिकार बना डाला। बाइक सवार लुटेरों ने शातिराना अंदाज में अपने को सीआईडी अधिकारी बताकर जांच के नाम पर फर्म कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीन लिये और इसी दौरान 5.15 लाख रुपये पार कर दिये। फर्म कर्मी जब बैंक पहुंचा तो उसे घटना का अहसास हुआ और मालिक को सूचना दी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि लुटेरों की तस्वीर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। कलक्टरगंज में केनाल रोड पर गुजराती भवन के पास उमंग सांगल का चोकर का कारोबार है। सांगल के मुताबिक शनिवार दोपहर अपने कर्मचारी मोनू को 8.75 लाख रुपये देकर कोटक महिंद्रा बैंक में जमा करने को भेजा। मोनू अभी बिरहाना रोड में गोकुल ज्वैलर्स के पास पहुंचा ही थी कि बाइक सवार दो लोग आ पहुंचे और अपने को सीआईडी का अधिकारी बताकर बैग चेक करने को मांगने लगे। इस पर मोनू ने इंकार किया तो उन्होंने थाने में बंद करने की धमकी दे डाली। सीआईडी अधिकारी होने की बात पर मोनू डरकर सहम गया और रुपयों से भरा बैग चेक करने को उन्हे दे दिया। दो तीन मिनट तक बैग चेक करने के बाद उन्होंने मोनू को बैग लौटा दिया और वह सीधे बैंक पहुंचा। बैंक में रुपया जमा करने के दौरान उसे अनहोनी की आशंका हुई और बैग चेक किया तो उसमें 5.15 लाख रुपये कम निकले। इस पर उसने फौरन मुझे जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस को भी अवगत कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आस—पास लुटेरों की तलाश की पर उनका पता नहीं चल सका। दिनदहाड़े बीच बाजार में लाखों की हुई लूट से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस से बाजार में सुरक्षा की मांग की गयी। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइकों पर सवार चार बदमाश नजर आए हैं। हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in