सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर की निम्बाहेड़ा में चार दिनों में दूसरी बड़ी कार्यवाई, 104 किलो गांजा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर की निम्बाहेड़ा में चार दिनों में दूसरी बड़ी कार्यवाई, 104 किलो गांजा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर की निम्बाहेड़ा में चार दिनों में दूसरी बड़ी कार्यवाई, 104 किलो गांजा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) पुलिस मुख्यालय जयपुर की टीम ने चार दिन में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर दूसरी बड़ी कार्यवाई करते हुए 104 किलो अवैध गांजा जप्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने 4 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाई करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर थाना कोतवाली, निम्बाहेडा में अवैध गांजे से भरी कार से 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर चालक व उसके साथी तथा उक्त कार एस्कोर्टिंग व निगरानी कर साथ चल रही कार को कोतवाली निम्बाहेडा थाने के सहायता से रोककर पांच आरोपियों को डिटेन किया। कार्यवाहक थानाधिकारी कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा जब्त कर कार चालक मुकेश लोहार व उसके साथी शिव लोहार को व उक्त कार की एस्कोर्टिंग व निगरानी कर साथ चल रही कार में बैठे लादू लाल कुमावत, जितेन्द्र सिंह, भागचंद को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। - आंध्र प्रदेश से भीलवाड़ा की ओर ले कर जा रहे थे गांजा आरोपियों द्वारा कार पर आगे पीछे पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगा रखा है। यह अवैध गांजा करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश से जिला भीलवाडा ले जाया जा रहा था। सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम ने 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सरहद ग्राम केली, थाना कोतवाली, निम्बाहेडा में एक कार से स्थानीय पुलिस के सहयोग से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। - लगातार मिल रही थी तस्करी की सूचनाएं विजय कुमार सिंह, महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर ने बताया कि विगत कुछ समय से सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा आंध्र प्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी संबंध में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी रखी जाकर गोपनीय एवं तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही है। पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, राम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा जिला चित्तौडगढ व उसके आसपास के क्षेत्र में सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान 10 दिसंबर की रात्रि में टीमों ने मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर तकनीकी एवं सूचना तंत्र से सूचनाऐं एकत्र कर करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से जिला भीलवाडा में सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा 2-2 किलो के पैकेट में कार की सीटो, पीछे के दोनों फाटक के अंदर, इंजिन के बोनट, डेश बोर्ड, गैस कीट की टंकी, स्टेपनी रखने की जगह में छिपा कर लाया जा रहा था। ये हुए गिरफ्तार कार चालक मुकेश कुमार पुत्र शम्भु लाल जाति लोहार उम्र 23 साल निवासी सिन्धे अपार्टमेन्ट, मेरी अडगांव लिंक रोड, राजमाता मंगल कार्यालय, गायत्री नगर, थाना महसरूल जिला नासिक, महाराष्ट्र हाल सहाडा थाना गंगापुर, जिला भीलवाडा, उसके साथी शिव लाल पुत्र किशन लाल जाति लोहार उम्र 35 साल निवासी पोटला, थाना गंगापुर, जिला भीलवाडा व कार की एस्कोर्टिंग व निगरानी करने वाले लादू लाल पुत्र नेनुराम जाति कुमावत उम्र 40 साल निवासी गाडरी खेडा, पोस्ट थला, थाना रायपुर, जिला भीलवाडा, जितेन्द्र सिंह पुत्र भैरू सिह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी कोशिथल थाना रायपुर जिला भीलवाडा तथा भागचन्द पुत्र धन्ना जाति खटीक उम्र 25 साल निवासी गाडरी खेडा थला थाना रायपुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। - मास्टरमाइंड लादू लाल भीलवाड़ा का है हिस्ट्रीशीटर इस तस्करी के मास्टरमाईंड लादू लाल पुत्र नेनुराम जाति कुमावत थाना रायपुर जिला भीलवाडा का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी लादू लाल ने पूछताछ पर बताया कि वह पिछले एक साल से अल्टो, रिट्ज, हुण्डई एक्सेन्ट कारों से ड्राईवर के साथ पाडेरु, जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश के रवाना कर वहां के स्थानीय तस्कर रवि के माध्यम से चिन्तापली, विशाखापट्टन के जंगलों से गांजा अवैध रुप से खरीद कर कारों में लोड करवा कर राजस्थान मंगवाता है। ड्राईवर को प्रति गाडी 50 हजार देता है। लादू लाल आंध्रप्रदेश से 2500 रुपए प्रति किलो में गांजा खरीदकर राजस्थान लाकर रिटेल में 15 से 20 हजार रुपये किलो गंगापुर, जिला भीलवाडा के आसपास के क्षेत्र, राजसमंद, कांकरोली में सप्लाई करता है। लादू लाल के विरुद्ध थाना रायपुर अवैध हथियार बरामदगी, चोरी, मारपीट के व गुजरात में गांधीनगर में चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। गांधीनगर पुलिस, गुजरात द्वारा लादू लाल को पासा एक्ट में बंद किया गया है। 4 दिसम्बर को लादू कुमावत ने अपनी हुण्डई एक्सेन्ट कार व अपना एटीएम कार्ड देकर मुकेश लोहार व शिव लाल लोहार को आन्ध्रप्रदेश में पाडेरू से रवि के पास गांजा लेने के लिये भेजा। वहां पहुंचने पर रवि ने गाडी में अवैध गांजा भरवा दिया और लादू के कहे अनुसार मुकेश लोहार व शिव लाल लोहार 9 दिसंबर को उसके गांव गाडरी खेडा, जिला भीलवाडा की तरफ रवाना हो गये। रास्ते मे नीमच से आगे अल्टो कार से लादू कुमावत, जीतेन्द्र सिंह व भागचन्द खटीक गाडी को एस्कोर्टिग करने के लिये मिले। जो वही से आगे-पीछे एस्कोर्टिंग एवं निगरानी करते हुए आ रहे थे और पकडे गये। चित्तौडगढ पुलिस द्वारा आरोपियों से आंध्र प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है। हिंदुस्तान समाचार/अखिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in