सारण में सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूट का प्रयास

सारण में सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूट का प्रयास

छपरा, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के नाखस क्षेत्र में बैंक आफ इंडिया के सी.एस.पी.संचालक पंकज कुमार सिंह से अपराधियों ने गुरूवार को हथियार के बल पर लूट का प्रयास किया। बताया जाता है कि बैंक आफ इंडिया सी.एस.पी. के संचालक पंकज कुमार सिंह मुख्य ब्रांच से बैग में दो लाख रुपए लेकर हरिहरनाथ मंदिर स्थित सी.एस.पी.शाखा बैंक आफ इंडिया लौट रहे थे। उसी दरम्यान पहले से घात लगाए बाईक सवार तीन अपराधियों ने लूट पाट का प्रयास किया। अपराधियों में से एक मंकी कैप पहने हुए था। बाकी दो साधारण वेशभूषा में थे। दो अपराधियों के हाथ में पिस्तौल था। मेला ग्राउंड रेल ग्राम के पास पहले हवा में दो फायरिंग किया, फिर रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया। पंकज ने अपने और बैग को सुरक्षित बचाव किया एवं अपने बुलेट मोटरसाइकिल को जमीन पर गिरा कर बाइक की चाबी निकाल लिया। फिर अपराधी पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार किया, जिससे वह चोटिल हो कर गिर गये, तत्पश्चात दलित बस्ति की महिलाएं आवाज सुनकर आने लगी। भीड़ इकट्ठा होने लगी, तब तक अपराधी भागने में सफल रहे। घटना ग्रस्त पंकज सिंह सोनपुर गांव स्थित शीशमहल के वासी हैं। इनके पिता का नाम शशी सिंह है। घायल होने के बावजूद राशि को लूटे जाने से बचाने में सफल रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in