साढ़े तीन लाख रुपये के गबन का आरोपित डाक सेवक गिरफ्तार
साढ़े तीन लाख रुपये के गबन का आरोपित डाक सेवक गिरफ्तार

साढ़े तीन लाख रुपये के गबन का आरोपित डाक सेवक गिरफ्तार

चम्पावत, 28 सितम्बर (हि.स.)। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने डाकघर से साढ़े तीन लाख रुपये का गबन करने के आरोपित डाक सेवक को गिरफ्तार किया है। डाक सेवक ने धनराशि का गबन वर्ष 2017 में निडिल डाकघर शाखा से किया था। पुलिस के मुताबिक कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र के तहत आने वाले डाकघर शाखा निडिल में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्त भवान सिंह 56 ने वर्ष 2017 में डाकघर शाखा निडिल से साढ़े तीन लाख रुपये का गबन किया गया था। छह जून, 2020 को डाक निरीक्षक बृजमोहन सिंह ऐरी ने इस संबंध में पंचेश्वर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पंचेश्वर पुलिस ने धारा 409 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान भवान सिंह के खिलाफ गबन करने सम्बन्धी साक्ष्य पाए गए, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे ग्राम विल्दे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर अनुराग सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र गिरी व महेश चंद शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in