सांगानेर एयरपोर्ट पर साढे चालीस लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री
सांगानेर एयरपोर्ट पर साढे चालीस लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री

सांगानेर एयरपोर्ट पर साढे चालीस लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री

जयपुर,08 नवम्बर(हि.स.)। राजधानी जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस विंग टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी करने के आरोप में एक यात्री को पकड़ा है। जिसके पास से 741 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत साढे चालीस लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपित यात्री से पूछताछ की जा रही है। कस्टम आयुक्त एससी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह स्पाइस जेट की फ्लाइट दुबई से जयपुर पहुंची थी। जहां एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम यात्रियों की चैकिंग कर रही थी, तभी चैकिंग के दौरान यात्री के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। उसकी चाल ढाल भी अजीबो गरीब थी। ऐसे में उसको दो बार स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर की छवि में साफ हो गया कि यात्री ने सोने को कहीं ना कहीं छिपा रखा है। इसके बाद पूछताछ में यात्री ने सोना को बैग में रखकर लाना कबूला। जिसके बाद यात्री के बैग में 741 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया। जिस पर यात्री फकरुद्दीन कुरैशी निवासी बाली जिला पाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। यह भी पता चला है कि पकड़ा गया यात्री पिछले हफ्ते ही दुबई गया था। पकडे गए सोने की बाजार कीमत साढे चालीस लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद वह तस्करी कर सोना यहां ले आया। सोना किसने भेजा और कहां दिया जाना था इसको लेकर यात्री से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in