सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी से की लूट

सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी से की लूट

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार दोपहर सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये लूट लिए। कर्मचारी चांदनी चौक से करीब साढ़े छह लाख रुपये लेकर बाइक से बवाना स्थित कार्यालय जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कराला गांव निवासी पंकज गर्ग बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अरिहंत मशीनरी नाम की कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। वह मार्केट से पैमेंट लेने और देने का काम करता है। सोमवार को मालिक पुनीत जैन ने पंकज को फोन कर गुजरात के एक कारोबारी से चांदनी चौक जाकर करीब साढ़े छह लाख रुपये लेकर आने को कहा। पंकज एक बजे करीब चांदनी चौक पहुंचा और कारोबारी से रुपये का कलेक्शन करने के बाद उसे पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से बवाना के लिए रवाना हो गया। यमुना बाजार से रिंग रोड पर जाने के लिए जैसे ही उसने अपनी बाइक मोड़ी, बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली। बदमाश उससे बैग छीन लिये और जाते-जाते उसकी बाइक की चाबी भी साथ ले गए। पंकज ने तुरंत घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। मालिक ने सौ नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in