सरकारी काम-काज में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफआईआर, 14 नामजद, 150 अज्ञात आरोपित

सरकारी काम-काज में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफआईआर, 14 नामजद, 150 अज्ञात आरोपित

-जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू छपरा, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बिन टोलिया वास्तु बिहार के समीप बाईपास फोर लेन पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत पर आक्रोशित भीड़ द्वारा ट्रक में आग लगाने तथा सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुफस्सिल इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 14 लोगों को नामजद तथा 150 अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जब वह शव उठाने के लिए वहां पहुंचे तो शव उठाने से रोक दिया गया। मजमा व भीड़ लगाकर फोर लेन को जाम कर दिया गया तथा आवागमन बाधित कर दिया गया। इस वजह से न केवल सरकारी काम-काज बाधित हुआ, बल्कि विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी। इंस्पेक्टर ने सड़क जाम कर रहे तथा शव उठाने से रोक रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया और यह बताया कि सरकारी काम-काज में यह बाधा है और इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा आवागमन बाधित हो रहा है, लेकिन वह लोग नहीं माने। पुलिस पदाधिकारियों के आग्रह तथा समझाने के बावजूद पुलिस द्वारा जब्त ट्रक में आग लगा दी गई। जब्त ट्रक में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाया गया तो, उसे भी जाने से भीड़ द्वारा रोका गया। इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दोपहर के समय अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौत घटना स्थल ही हो गई। जबकि उसका पति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी सविता देवी 30 वर्ष थी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in