सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मोबाइल की दुकान में हुई चोरी
सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मोबाइल की दुकान में हुई चोरी

सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मोबाइल की दुकान में हुई चोरी

मेरठ, 24 अगस्त (हि. स.)। मेरठ जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बदमाशों ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर हजारों की चोरी को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान के ऊपर घर में सो रहे दुकान मालिक को घटना की भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समर गार्डन 60 फुटा रोड पर मोहम्मद नसीम की अपने घर में ही मोबाइल एसेसरीज़ की दुकान है। नसीम ने बताया कि रविवार की रात को वह अपने परिवार के साथ मकान के प्रथम तल पर स्थित कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए। इसके बाद दुकान की खिड़की तोड़कर भीतर दाखिल हुए बदमाशों ने मोबाइल के कीमती पार्ट्स और एसेसरीज़ पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को जागने पर नसीम ने दुकान का सामान बिखरा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि बदमाश हजारों के माल पर हाथ साफ कर गए। बदमाशों ने नसीम के घर के अन्य कमरों में भी चोरी का प्रयास किया था। मगर वह कमरों के ताले तोड़ने में नाकाम रहे। पीड़ित नसीम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in