सड़क दुर्घटना में सर्राफा कारोबारी की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
सड़क दुर्घटना में सर्राफा कारोबारी की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

सड़क दुर्घटना में सर्राफा कारोबारी की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

जौनपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार के समीप शनिवार की देर रात सर्राफा व्यवसायी संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे घायलावस्था में पड़े पाए गए। किसी तरह सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन रात भर शव घर पर रखे रहे। रविवार सुबह जानकारी मिलने पर मृतक के घर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। मामला दुर्घटना व हत्या के बीच फंसा हुआ है। पहले तो लोगों ने दुर्घटना बताया पर बाद में परिजन मामले को संदिग्ध मान रहे हैं। घटना की जानकारी रविवार सुबह मिलते ही मृतक के घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार से सटे बढ़ौना गांव निवासी सुरेशचंद सेठ (40) पुत्र छोटेलाल कुवरदा चौराहा (शंकरगंज) पर आभूषण की दुकान चलाते थे। रोज की तरह शनिवार को रात दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिए अपनी मोटरसाइकिल से रवाना हो गए। एक घंटे बाद परिजनों को राहगीरों ने सूचना दी कि फतेहगंज बाजार के समीप सड़क किनारे वह घायलावस्था में पड़े हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उनको इलाज के लिए शहर के दो निजी अस्पतालों में दिखाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वे रोज दुकान से नकदी व आभूषण लेकर घर आते थे। दुर्घटना स्थल पर कुछ भी नहीं मिला। उनको लगता है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है। परिजन शव को सारी रात घर पर ही रखे थे। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह ने जांच का आश्वासन देकर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा। सर्राफा व्यवसायी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना बीती रात की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या है या हादसे में मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in