शिवपुरी के चार लोगों ने गुना के युवक से की 20 लाख की ठगी

शिवपुरी के चार लोगों ने गुना के युवक से की 20 लाख की ठगी

गुना, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कैन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबगंज में रहने वाले एक युवक के साथ शिवपुरी के चार लोगों ने मार्केटिंग के नाम पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख की ठगी को अंजाम दिया। इस संबंध में धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक और कैन्ट थाने में सभी दस्तावेज और ब्यौरा के साथ शिकायत दर्ज कराई है। एसपी को दिए शिकायती आवेदन में पीडि़त मनोज पुत्र लालाराम अहिरवार निवासी गुलाबगंज ने बताया कि माखन वर्मा, नीरज धाकड़, सुरेन्द्र वर्मा, मातादीन आदि लोगों द्वारा उसके साथ मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली। मनोज ने बताया कि वह हीराबाग के पास एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता आ रहा है। इसी बीच उसकी दुकान पर अपने दोस्त भारत पटेलिया के माध्यम से माखन पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी राति किरार जिला शिवपुरी के साथ मुलाकात हुई। इस दौरान माखन ने उसे मार्केटिंग का कार्य करने के बहाने अच्छा कमीशन का लालच देकर 20 लाख रुपये की राशि लगाने को कहा। जिस पर उसने कुछ स्वयं की राशि और कुछ दोस्तों से लेकर माखन वर्मा के बताए अनुसार अलग-अलग तारीखों में माखन वर्मा, नीरज धाकड़, मातादीन, सुरेन्द्र वर्मा आदि चारों लोगों के खाते में राशि डाली गई है। उक्त राशि लेकर माखन वर्मा ने आज तक उसे कोई भी कमीशन नहीं दिया और न ही मूल राशि वापस की गई। जबकि माखन वर्मा ने कहा था कि जब भी आप राशि मांगेंगे तब उक्त राशि को वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद कई बार माखन से राशि मांगी गई लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इस तरह 6-7 माह में कई बार माखन वर्मा से राशि वापस करने की मांग की। गत 16 अक्टूबर को वह खुद राशि मांगने के लिए शिवपुरी गया लेकिन उसके द्वारा कोई ठोस जबाव न देते हुए गुमराह किया गया। इस तरह चारों व्यक्तियों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in