शिवपुरी: अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर छापा, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

शिवपुरी: अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर छापा, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

शिवपुरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम उटवहा में आबकारी और पुलिस की टीम द्वारा छापा मारकर अवैध शराब जब्त करने की कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि जिला आबकारी अधिकारी बीरेंद्र धाकड़ को मिली सूचना के बाद तत्काल संयुक्त टीम बुधवार को ग्राम उटवहा में मौके पर पहुंची, जहां आबकारी व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। आबकारी अधिकारी विनीत शर्मा ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस के सहयोग से इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमे मौके पर करीब दो सौ ड्रम में रखा 800 लीटर लहन व गुड़ अन्य सामग्री को नष्ट किया गया तो वही करीब 900 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी शराब जब्त की गयी। दिनारा थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राजावत ने बताया कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया व करैरा एसडीओपी गिरीश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विनीत शर्मा, राहुल गुप्ता, सोनाली त्रिवेदी, तीर्थराज भारद्वाज व थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम के सहयोग से उटवहा में दूसरी बार इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसमें जुड़े लोगों का नाम पता करने के बाद मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in