शिवपुर शूटआउट कांड में मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार

शिवपुर शूटआउट कांड में मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार

इलाका दखल व जिजुआ हत्याकांड का बदला लेने के लिए रची गई थी हत्या की साजिश हावड़ा, 30 नवम्बर (हि.स.)। शिवपुर में एक युवक की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवपुर पुलिस ने उन्हें बिहार से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित का नाम सद्दाम बताया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 16 नवंबर को शिवपुर थाना अंतर्गत पीएम बस्ती में रहने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उस दिन अपने एक दोस्त के साथ रामकृष्णपुर लेन से बाइक से जा रहा था। तभी वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने पॉइंट् ब्लैंक रेंज से उसे गोली मार दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल्ला इलाके में कुख्यात था। सद्दाम और अब्दुल्ला के बीच इलाका दखल करने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके अलावा अब्दुल पर सद्दाम के दल के एक सदस्य जिजुआ की हत्या का भी आरोप था। जिजुआ हत्या मामले में अब्दूल्ला जेल भी गया था। हालांकि वह बाद में जमानत पर छूट गया। कथित तौर पर तब से दोनों के बीच आपसी रंजिश और अधिक बढ़ गई थी। आरोप है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए सद्दाम और उसके साथियों ने अब्दुल्ला की हत्या की साजिश रची। इसके तहत अब्दुल्ला को 16 नवंबर की रात रामकृष्णपुर लेन में किसी बहाने से बुलाया गया जहां उसे पहले गोली मारी गई फिर धारदार हथियार से उसपर हमला कर जान से मार दिया गया। अब्दुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसका साथी शेख जहीर घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत छा गई। इधर, शिवपुर थाना पुलिस व हावड़ा सिटी पुलिस के डीडी विभाग ने इस घटना को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कार्रवाही में जुटी। जहीर ने पुलिस को गवाही दी कि सद्दाम और उसके साथियों ने दो 9-एमएम और दो शॉट गन का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जिससे अभियुक्तों की पहचान की गई। आरोपित की पहचान के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को मुखबीरों से पूख्ता सूचना मिलने के बाद शिवपुर पुलिस की एक टीम बिहार पहुंची और मुख्य आरोपित सद्दाम और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सोमवार को आरोपित को लेकर हावड़ा पहुंची है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in