शिक्षक की बीएड अंक तालिका फर्जी मिलने पर एबीएसए ने कराई रिपोर्ट

शिक्षक की बीएड अंक तालिका फर्जी मिलने पर एबीएसए ने कराई रिपोर्ट

कासगंज, 11 जुलाई (हि.स.)। अनामिका शुक्ला केस के बाद जनपद में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है। विभागीय जांच में बीएड की अंकतालिका फर्जी पाए जाने पर बीएसए के सेवा समाप्ति के निर्देश पर एबीएसए ने पटियाली थाना में नामजद सहायक अध्यापक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। एबीएसए पटियाली श्रीकांत पटेल ने पटियाली थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीएसए अंजली अग्रवाल द्वारा उन्हें चंदपुर के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक राजीव कुमार पुत्र देव सिंह की सेवा समाप्ति के संबंध में पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि अन्य शिक्षकों के साथ ही उनके भी नियुक्ति के दौरान लगाए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई है। सहायक अध्यापक राजीव कुमार नियुक्ति के लिए लगाई गई बीएड की अंकतालिका जांच में फर्जी पाई गई है। फर्जी मार्कशीट से नौकरी करने के आरोप में शिक्षक राजीव कुमार की सेवा समाप्ति संबंधी आदेश दिया गया है। इसी आदेश की प्रति एबीएसए ने पटियाली थाना में उपलब्ध कराई है और फर्जी शिक्षक राजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in