शास्त्री पुल से दिव्यांग ने गंगा में लगायी छलांग, नाविकों ने बचाया
शास्त्री पुल से दिव्यांग ने गंगा में लगायी छलांग, नाविकों ने बचाया

शास्त्री पुल से दिव्यांग ने गंगा में लगायी छलांग, नाविकों ने बचाया

मीरजापुर, 26 अगस्त (हि.स.)। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से बुधवार की शाम एक दिव्यांग ने गंगा में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद स्थानीय नाविकों ने डूब रहे दिव्यांग को बचा लिया। पुलिस ने दिव्यांग को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ला निवासी शमीम हुसैन (28) पुत्र अब्दुल जब्बार पैर से दिव्यांग है। शाम के लगभग चार बजे दिव्यांग अपनी स्कूटी से कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल पर पहुंचा और स्कूटी खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में छलांग लगाते ही आस-पास के लोग शोर मचाने लगे। घटना की जानकारी होते ही शास्त्री पुल चौकी की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने घाट किनारे मौजूद नाविकों की मदद से दिव्यांग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस की सूचना पर दिव्यांग के परिजन भी पहुंच गए। युवक की हालत ठीक देख पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कटरा कोतवाल रमेश यादव ने बताया कि दिव्यांग पारिवारिक कलह के चलते परेशान था। कलह के चलते उसने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल स्थानीय नाविकों की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in