शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

राजगढ़, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले में सुठालिया थाना पुलिस टीम ने तीन दिन पहले शासकीय कार्य में बाधक बने चार आरोपितों को बीती रात मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया। थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने शनिवार को बताया कि 1 जुलाई को झगड़े की सूचना पर एएसआई आरएस.भिलाला मय फोर्स के ग्राम सड़िया में मांगीलाल के खेत पर पहुंचे, तभी गांव के गोकुल, प्रभुलाल, मुकेश, हरीसिंह, धनसिंह सहित अन्य हमला करने की नीयत से आगे बढ़े, पुलिस टीम को रोककर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 332, 506, 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने शुक्रवार की रात ग्राम सड़िया में दबिश देकर आरोपित मुकेश (26)पुत्र धनसिंह, हरीसिंह (20)पुत्र गोकुलप्रसाद भील, प्रभुलाल(50), धनसिंह (60)पुत्र नाथूलाल भील सर्वनिवासी सड़िया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तलवार ,देशी कट्टा और 12 बोर का जिंदा कारतूस जब्त किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट,147,148,149 अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in