शराब माफिया की गैंगेस्टर के तहत पौने दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

शराब माफिया की गैंगेस्टर के तहत पौने दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

जौनपुर,10 अगस्त(हि.स.)। शासन के निर्देश पर जिले में शातिर अपराधी माफिया और बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का क्रम जिला प्रशासन द्वारा लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शातिर शराब माफिया गैंग के मुखिया लल्लन चौहान की सम्पति को गैंगेस्टर के तहत कुल एक करोड़ 86 लाख साठ हजार रूपये की संपत्ति जफराबाद पुलिस द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर गांव में मुनादी बजाकर व घर पर कुर्की का आदेश चस्पा कर कुर्क किया गया। डीएम दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ने डीएम के 27 जुलाई के आदेश के तहत गैंगेस्टर एक्ट के तहत जफराबाद थाना क्षेत्र के अभियुक्त लल्लन चौहान पुत्र स्वO शिवमूरत चौहान के एक मकान अनुमानित कीमत एक करोड़ पचहत्तर लाख, पत्नी सावित्री देवी के नाम से पंजीकृत एक वाहन अनुमानित कीमत 30हजार रूपये, बेटे मंगल चौहान के नाम से पंजीकृत टाटा सफारी व एक बाइक अनुमानित कीमत दस लाख, पचास हजार रूपये व गैंग दंगल चौहान पुत्र लल्लन चौहान के नाम से पंजीकृत एक बाइक कीमत 80 हजार, कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ 86 लाख साठ हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया। इस संबंध में तहसीलदार सदर ने ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेश के क्रम में सोमवार लल्लन चौहान की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसको प्रशासक के रूप में तहसीलदार को नियुक्त किया गया था। मैं अब इस संपत्ति का देखभाल करूंगा जब तक कि शासन का आदेश ना हो। लगभग एक करोड़ 75 लाख की अनुमानित संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शहर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लल्लन चौहान, जो कि शराब माफिया है इसकी एक करोड़ रुपए के ऊपर की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। प्रशासक के रुप में तहसीलदार को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in