शराब के नशे में धुत एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों पर तेजाब डाला

शराब के नशे में धुत एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों पर तेजाब डाला

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शराब के नशे में धुत एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों पर तेजाब डाल दिया। पत्नी व मासूम दर्द से बिलबिलाने लगे तो पड़ोसी उनकी चीख सुनकर वहां पहुंचे। आरोपी को मौके पर ही तेजाब की बोतल के साथ दबोच लिया। तेजाब से झुलसी पत्नी व तीनों बच्चों को पहले जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को एम्स रेफर कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहिद (32) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और नशे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। अक्सर शाहिद का अपनी पत्नी से झगड़ा होता था। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना स्थल से क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने सक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के मुताबिक शाहिद अपने परिवार के साथ गली नंबर-9, सी-ब्लॉक, शास्त्री पार्क में किराए के मकान में पहली मंजिल पर रहता है। इसके परिवार में पत्नी मुमताज (28) और आठ, छह और चार साल के तीन बेटे हैं। शाहिद इलाके में ही फलों की रेहड़ी लगाता है। अक्सर पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता था। शाहिद को शराब पीने की भी लग है। आरोप है कि शनिवार को आरोपी कहीं बाहर से शराब के नशे में धुत होकर आया। उसके हाथ में तेजाब की बोतल थी। वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसके तीनों मासूम बच्चे भी वहीं पर खड़े थे। आरोप है कि शाहिद ने तेजाब की बोतल से पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंक दिया। सभी दर्द से चिल्लाने लगा। इस बीच मकान मालिक ताहिर ने एकदम शोर-शराबा सुना तो वह ऊपर भागा। ऊपर के हालात देखकर उसके होश उड़ गए। अन्य लोगों की मदद से पहले उसने शाहिद को काबू किया। बाद में सभी को निजी वाहन से नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचाया। तेजाब की वजह से सभी बुरी तरह झुलस गए थे। अस्पताल ने उनकी हालात देखकर सभी को एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल एम्स में शाहिद की पत्नी मुमताज और चार साल के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। चारों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मुमताज ओर शाहिद के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी शाहिद तेजाब कहां से लाया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in