व्यवसायी आनन्द अरोडा हत्याकांड का पर्दाफाश: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार
व्यवसायी आनन्द अरोडा हत्याकांड का पर्दाफाश: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार

व्यवसायी आनन्द अरोडा हत्याकांड का पर्दाफाश: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार

जयपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने रिंग रोड के पास 5 सितम्बर को जोधपुर के व्यवसायी आनन्द प्रकाश अरोडा हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपितपुलिस निम्बाराम निवासी निमडी कलां डेगाना जिला नागौर, प्रहलाद निवासी गोठडा पादुकलां जिला नागौर और रामदेव निवासी पादुकला जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है और वहीं एक बालअपचारी को निरुद्ध किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जोधपुर के व्यवसायी आनन्द अरोडा हत्याकांड का मास्टर माइंड निम्बाराम है, जिसने हत्या से आठ माह पूर्व लूट की योजना बनाई थी। जिसके बाद से परिचित छात्र-छात्राओं को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर मृतक आनंद प्रकाश अरोडा से वाट्सएप कॉल के जरिए जुड़ा था। दो लाख रुपये में तय हुआ था सौदा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) अवनीश कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये पहले व नौकरी लगने के बाद बाकी की एक लाख रुपये देना का झांसा दिया था। प्लानिंग के तहत आनंद प्रकाश को जयपुर बुलाया गया। 4 सितम्बर की रात को आनंद प्रकाश अरोडा को अपनी गाड़ी में बदमाशों ने बैठाया और मुहाना की ओर ले गए। वहां उन्होंने गाड़ी में ही आनंद प्रकाश आरोडा का मुंह व नाक दबाकर सांसे थाम दी। हत्या करने के बाद रिंग रोड के पास सडक़ किनारे कार से फैक कर फरार हो गए। बदमाशों ने नौकरी लगाने के लिए लाई लाखों रुपये की राशि,कान के सोने के कुण्ड, लेपटॉप व एलईडी के लिए आनंद प्रकाश अरोडा की हत्या की। 5 सितम्बर को रिंग रोड के पास खुन से लथपथ शव पड़ा मिला था थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि फागी व मुहाना रोड के बीच में स्थित रिंग रोड के पास 5 सितम्बर को एक व्यक्ति का खुन से लथपथ शव पड़ा मिला था। जिसकी किसी ओर जगह हत्या करने के बाद शव को यहां फैका गया था। मृतक की पहचान आनंद प्रकाश आरोडा (72) निवासी जोधपुर के रूप में हुई थी। वह जोधपुर के बड़े कारोबारी थे और व्यापार मंडल सहित समाज के महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in