वैवाहिक वेबसाइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल डालकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं से ठगी करने वालाा ग‍िरफ्तार

वैवाहिक वेबसाइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल डालकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं से ठगी करने वालाा ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। वैवाहिक वेबसाइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल डालकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं से ठगी करने वाले जालसाज को अशोक विहार थाना पुलिस ने ओम विहार, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी साइट पर खुद को कपड़ा और टूर ट्रेवल्स कंपनी का मालिक बताता था और महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले से फर्जीबाड़ा के चार मामले दर्ज हैं जिसे आरोपी नाम बदलकर अंजाम दिया था। पुलिस इसके कब्जे से लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, अलग अलग पते के दो आधार कार्ड और एक बलेनो कार बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि २३ जुलाई को अशोक विहार थाने में एक महिला से ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने बताया कि पालम विहार गुरुग्राम निवासी मुदित नाम का युवक शादी का झांसा देकर उससेे 17 लाख रुपये की ठगी की है। उसने बताया कि मुदित से उसकी मुलाकात वैवाहिक वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर हुई। जिसपर उसने खुद को कारोबारी बताया था। उसने पालम में कपड़े की फैक्टरी होने की बात कही और शादी करने की इच्छा जताई। उसके बाद उनके बीच व्हाट्सएप और फोन पर बात होने लगी। इस दौरान वह बीच बीच में छोटे छोटे उधार लेने लगा और फिर उसे वापस कर देता था। महिला का विश्वास जीतने के बाद उसे अपने कारोबार में घाटा होने की बात बताई और लोन लेने के लिए कहा। महिला ने 17 लाख रुपये लोन और अन्य जगहों से जमा कर आरोपी को दिया। जब पीड़िता ने उसपर शादी का दवाब बनाया तो वह महिला से दूरी बना ली और उससे अलग हो गया। थाना प्रभारी नफे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को वैवाहिक साइट से मिली जानकारी से पता चला कि आरोपी साइट पर कई नाम से प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से संपर्क कर ठगी करता है। इस दौरान भी वह कई महिलाओं के संपर्क में है। पुलिस तकनीकी जांच करने के बाद नोएडा सेक्टर 93, बक्करवाला, खेरा गांव और गुरुग्राम के करतार पुरी गांव में उसको पकडऩे के लिए छापा मारा। लेकिन पुलिस के दबिश से पहले वह फरार हो गया। शनिवार को पुलिस उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया उसका असली नाम अंचित चावला है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह नाम बदलकर वारदात को अंजाम देता है। एसपीजी चीफ बताकर डॉक्टर से ठगे 15 लाख जांच में पता चला कि आरोपी महिलाओं को ही नहीं अन्य लोगों को अपना शिकार बनाया है। हाल ही में उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का स्पेशल प्रोटक्शन ग्रूप का सिक्योरिटी चीफ होने झांसा देकर रोहिणी में एक डॉक्टर से 15 लाख रुपये ठग लिए। वह डॉक्टर को सरकारी पैनल में शामिल करवाने का झांसा दिया था। इस बाबत उसके खिलाफ नार्थ रोहिणी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले वह कई लोगों को सरकारी नौकरी और टैंडर दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है। साथ ही कई नेता का पीएसओ बताकर ज्वेलरों से लाखों के जेवरात की ठगी कर चुका है। वह ज्वेलरों को सिटी बैंक का चेक देता था जो बाद में बाउंस हो जाता था। इस बाबत उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in