वीरांगना महारानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

वीरांगना महारानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

झांसी, 23 नवम्बर(हि.स.)। जिस वीरांगना की हुंकार मात्र से अंग्रेजों की सेना दहल उठी थी। देश की स्वतंत्रता के लिए 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इसको लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने एसएसपी से शिकायत करते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को राष्ट्रभक्त संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृव में एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतिनिधि मंडल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर फेसबुक पर किसी भास्कर गोस्वामी के नाम से कोई व्यक्ति आईडी बनाए हैं। उसने पूर्व में प्रदर्शित मणिकर्णिका फिल्म की नायिका की वीरंगना वाली तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी,अश्लील भाषा व चित्र का प्रयोग किया है। संगठन ने कहा कि वीरांगना महारानी का ही नहीं पूरे देश का अपमान है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने फेसबुक आईडी ब्लॉक करने और संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष पुरुकेश अमरया जिला मंत्री शैलेन्द्र मोनू,राहुल गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तुरंत साइबर सेल के लिए आदेश किए हैं। सूत्रों की मानें तो उक्त आईडी फर्जी तरीके से बनाई गई है। हालांकि इसे तुरंत ही ब्लाॅक करते हुए कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in