विश्वासघात कर दोस्त के बैंक अकाउंट से खरीदी सोना

विश्वासघात कर दोस्त के बैंक अकाउंट से खरीदी सोना

कटिहार, 10 अगस्त (हि.स.)। दोस्ती की आड़ में एक शातिर अपराधी ने अपने दोस्त के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए की हेराफेरी कर सोना के आभूषण की खरीददारी कर ली। इस कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी श्रीधर झा सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला के रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से खरीदी गई सोने के जेवरात को बरामद कर लिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अमर कांत झा ने सोमवार बताया कि 03 अगस्त को सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धुचक निवासी नौशेबा बानो पति जाहिद हैदर के बैंक अकाउंट से आरोपी श्रीधर झा ने आरटीजीएस के माध्यम से 15 लाख 71 हजार 487 रुपये ट्रांसफर कर गबन कर लिया था। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि आरोपी श्रीधर ने भागलपुर के तनिष्क ज्वेलर्स से ऑनलाइन सोना की खरीदारी की थी। शातिर आरोपी ने 02 अगस्त को जाहिद हैदर के मोबाईल फोन धोखे से लेकर पीड़िता नौशेबा बानो के बैंक अकाउंट के पासवर्ड पता कर सोना खरीदने का ऑडर दे दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने दूसरे दिन पीड़िता के पति हैदर की मोबाईल लेकर उसके अकाउंट से तनिष्क ज्वेलर्स को रुपया ट्रांफर कर मोबाईल फोन से ओटीपी एवं खरीददारी की सभी मैसेज को डिलीट कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in