विधान भवन के सामने युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास
विधान भवन के सामने युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास

विधान भवन के सामने युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास

-बाराबंकी के एक परिवार ने किया था आत्मदाह की कोशिश लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी का विधान भवन के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। इससे कुछ ही घंटे पहले एक परिवार ने लोकभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। विधान भवन के सामने करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर ज्वलनशीन पदार्थ फेंककर आत्मदाह का प्रयास किया है। भवन की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया है। अभी तक पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित युवक हुसैनगंज कर रहने वाला सुरेश है। उसका मकान मालिक से विवाद चल रहा है। पुलिस ने युवक की जान बचाते हुए पूछताछ के लिए हजरतगंज कोतवाली में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्थिक तंगी के चलते किया था आत्मदाह का प्रयास पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने बताया, सोमवार की दोपहर को बाराबंकी के सदर कोतवाली के रहने वाले नसीर और उनकी पत्नी अपने दो नाबालिग बेटों के साथ विधानभवन के गेट नंबर दो के पास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था। नसीर से पूछताछ में पता चला कि बाराबंकी में उसकी दुकान थी, जिसे अतिक्रमण अभियान के दौरान गिरा दिया गया था। इसकी वजह से उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, इसलिए उसने परिवार सहित आत्मदाह की सोची। डीसीपी वर्मा ने बताया, मामला बाराबंकी का है, इसलिए मैंने वहां के जिलाधिकारी से बात कर ली है। आगे की कार्रवाई स्थानीन प्रशासन की ओर से की जायेगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी का विधान भवन और लोकभवन डेथ प्वाइंट बनता जा रहा है। जो चाहे वो यहां पर आकर अपनी जान देने की कोशिश करता है। पुलिस की सक्रियता से सैकड़ों लोगों की जान बचायी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in